Javascript not enabled
Sr. No. Title Description
1 आबादी देह गॉंव का बसा हुआ क्षेत्र ।
2 मौजा ग्राम
3 हदबस्त त्हसील में गॉंव का सिलसिलावार नम्बर ।
4 मौजा बेचिराग बिना आबादी का गॉंव ।
5 मिसल हकीयत बन्दोबस्त के समय विस्तारपूर्वक तैयार की गई जमाबन्दी ।
6 जमाबन्दी भूमि की मलकियत व बोने के अधिकारों की पुस्तक ।
7 इन्तकाल मलकियत की तबदीली का आदेश ।
8 खसरा गिरदावरी खातेवार मलकियत, बोने व लगान का रजिस्टर ।
9 लाल किताब गॉंव की भूमि से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देने वाली पुस्तक ।
10 शजरा नसब भूमिदारों की वंशावली ।
11 पैमाईश भूमि का नापना ।
12 गज भूमि नापने का पैमाना ।
13 अडडा जरीब की पडताल करने के लिए भूमि पर बनाया गया माप ।
14 जरीब भूमि नापने की 10 कर्म लम्बी लोहे की जंजीर ।
15 गठठा 57.157 ईंच जरीब का दसवां भाग ।
16 क्रम 66 ईंच लम्बा जरीब का दसवां भाग ।
17 क्रॉस लम्ब डालने के लिए लकड़ी का यन्त्र ।
18 झण्डी लाईन की सीधाई के लिए 12 फुट का बांस ।
19 फरेरा दूर से झण्डी देखने के लिए बांस पर बंधा तिकोना रंग बिरंगा कपडा ।
20 सूए पैमाईश के लिए एक फुट सरिया ।
21 पैमाना पीतल म्सावी बनाने के लिए पीतल का बना हुआ ईंच ।
22 मुसावी मोटे कागज पर खेतों की सीमायें दर्शाने वाला नक्शा ।
23 शजरा खेतों की सीमायें दिखाने वाला नक्शा ।
24 शजरा किस्तवार टरैसिंग क्लाथ या टरैसिंग पेपर पर बना हुआ खेतों का नक्शा
25 शजरा पार्चा कपउे पर बना खेतों का नक्शा ।
26 अक्स शजरा शजरे की नकल (प्रति)
27 फिल्ड बुक खेतों के क्षेत्रफल की विवरण पुस्तिका ।
28 बीघा 40ग40 वर्ग करम त्र4 बीघे का खेत ।
29 मुरब्बा 25 किलों की समूह यानि 200 कनाल
30 मुस्ततील 25 एकड का समूह यानि 200 कनाल
31 इस्तखराज नम्बर की चारों भुजाओं की लम्बाई व चौडाई क्षेत्रफल निकालना
32 रकबा खेत का क्षेत्रफल
33 किस्म जमीन भूमि की किस्म
34 जमीन सफावार खेतों का पृष्ठवार जोड
35 थ्मजान खातावार जेतवार जोड
36 मिजान कुलदेह गॉंव के कुल क्षेत्रफल का जोड
37 जोड किस्मवार गॉंव की भूमि का किस्मवार जोड
38 गोशा खेत का हिस्सा
39 ततीमा खेत का बांटा गया भाग
40 व्तर कर्ण
41 बिसवांसी 57.157 ईंच कर्म का वर्ग
42 बिसवा 20 बिसवांसी
43 बिघा 20 बिसवा
44 म्रला 9 सरसाही बारबर 30-1/4 वर्ग गज 1/20
45 क्नाल 20 मरले 605 वर्ग गज 1/8 एकड
46 एकड एक किला (40 करमग 36 करम) 4 बीघे- 16 बिसवेत्र(4840 वर्ग गज)
47 शर्क पूर्व
48 गर्व पश्‍च‍िम
49 जनूब दक्षिण
50 शुमाल उत्तर
51 खेवट मलकियत का विवरण
52 खतौनी कशतकार का विवरण
53 पत्ती तरफ ठोला गॉंव में मालकों का समूह
54 गिरदावर (कानूनगो) पटवारी के कार्य का निरीक्षण करने वाला
55 दफतर कानूनगो तहसील कार्यालय का कानूनगो
56 नायब दफतर कानूनगो सहायक दफतर कानूनगो
57 सदर कानूनगो जिला कार्यालय का कानूनगो ।
58 वासल वाकी नवीस राजस्व विभाग की वसूली का लेखा रखने वाला कर्मचारी
59 मालिक भूमि का भू-स्वामी
60 कास्तकार भूमि को जोतने वाला एवं कास्त करने वाला ।
61 मालक कब्जा मालिक जिसका शामलात में हिस्सा न हो ।
62 मालक कामिल मालिक जिसका शामलात में हिस्सा हो
63 शामलात सांझाी भूमि
64 शामलात देह गॉंव की शामलात भूमि
65 शामलात पाना पाने की शामलात भूमि
66 शामलात पत्ती पत्ती की शामलात भूमि
67 शामलात ठौला ठोले की शामलात भूमि
68 मुजारा भूमि को जोतने वाला जो मालिक को लगान देता हो ।
69 मौरूसी बेदखल न होने वाला व लगान देने वाला मुजारा
70 गैर मौरूसी बेदखल होने योग्य कास्तकार
71 छोहलीदार जिसको भूमि दान दी जावे ।
72 नहरी नहर के पानी से सिंचित भूमि ।
73 चाही नहरी नहर व कुएं द्वारा सिंचित भूमि
74 चाही कुएं द्वारा सिंचित भूमि
75 चाही मुस्तार खरीदे हुए पानी द्वारा सिंचित भूमि ।
76 बरानी वर्षा पर निर्भर भूमि ।
77 आबी नहर व कुएं के अलावा अन्य साधनों से सिंचित भूमि ।
78 बंजर जदीद चार फसलों तक खाली भूमि ।
79 बंजर कदीम आठ फसलों तक खाली पडी भूमि ।
80 गैर मुमकिन कास्त के अयोग्य भूमि ।
81 नौतौड कास्त अयोग्य भूमि को कास्त योग्य बनाना ।
82 क्लर शोरा या खार युक्त भूमि ।
83 चकौता नकद लगान ।
84 सालाना वार्षिक
85 बटाई पैदावार का भाग ।
86 तिहाई पैदावार का 1/3 भाग ।
87 निसफी पैदावार का 1/2 भाग ।
88 पंज दुवंजी पैदावार का 2/5 भाग ।
89 चहाराम पैदावार का 1/4 भाग ।
90 तीन चहाराम पैदावार का 3/4 भाग ।
91 मुन्द्रजा पूर्वलिखित (उपरोक्त)
92 मजकूर चालू
93 राहिन गिरवी देने वाला ।
94 मुर्तहिन गिरवी लेने वाला ।
95 बाया भूमि बेचने वाला ।
96 मुस्तरी भूमि खरीदने वाला ।
97 वाहिब उपहार देने वाला ।
98 मौहबईला उपहार लेने वाला ।
99 देहिन्दा देने वाला ।
100 गेरिन्दा लेने वाला ।
101 लगान मुजारे से मालिक को मिलने वाली राशी या जिंस
102 पैमाना हकीयत शामलात भूमि में मालिक का अधिकारी ।
103 सरवर्क आरम्भिक पृष्ठ ।
104 इण्डैक्स पृष्ठ वार सूची ।
105 नक्शा कमीबेशी पिछली जमाबन्दी के मुकाबले में क्षेत्रफल की कमी या वृद्वि
106 वाजिबुलअर्ज ग्राम वासियों के ग्राम सम्बन्धी रस्में रीति रिवाज ।
107 थ्वरासत उत्तराधिकार ।
108 मुतवफी मृत्क
109 हिब्बा उपहार ।
110 बैयहकशुफा भूमि खरीदने का न्यायालय द्वारा अधिकार ।
111 श्रहन बाकब्जा कब्जे सहित गिरवी ।
112 आड रहन बिला कब्जा गिरवी ।
113 रहन दर रहन मुर्तहिन द्वारा कम राशि में गिरवी रखना ।
114 सैंकिण्ड रहन राहिन द्वारा मुर्तहिन के ईलावा किसी अन्य के पास गिरवी रखना ।
115 फकुल रहन गिरवी रखी भूमि को छुडा लेना ।
116 तबादला भूमि के बदले भूमि लेना ।
117 बैय जमीन बेच देना
118 पडत सरकार राजस्व रिकार्ड रूम में रखी जाने वाली प्रति ।
119 पडत पटवार रिकार्ड की पटवारी के पास रखी जाने वाली प्रति ।
120 मुसन्ना असल रिकार्ड के स्थान पर बनाया जाने वाला रिकार्ड ।
121 फर्द नकल
122 फर्द बदर राजस्व रिकार्ड में हुई गलती को ठीक करना ।
123 मिन भाग
124 गिरदावरी खेतों का फसलवार निरीक्षण ।
125 जिंसवार फसलवार जिंसों का जोड
126 फसल खरीफ सावनी की फसल
127 खराबा प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसल ।
128 फसल रबी आसाढी की फसल ।
129 पुख्ता औसत झाड पैदावार के अनुसार पक्की फसल
130 साबिक भूतपूर्व, पूर्व, पुराना ।
131 हाल वर्तमान, मौजूदा ।
132 बदस्तूर जैसे का तैसा (पूर्ववत)
133 तकावी फसल ऋण ।
134 कुर्की अटैचमैन्ट
135 दसतक राईट आफ डिमाण्ड
136 नीलाम खुली बोली द्वारा बेचना ।
137 बिला हिस्सा जिसमें भाग न हो ।
138 मिन जानिब की ओर से ।
139 बनाम के नाम ।
140 जलसाआम जनसभा ।
141 बशनाखत की पहचान पर ।
142 पिसर या वल्द पुत्र
143 दुखतर सुपुत्री
144 वालिद पिता
145 वालदा माता
146 बेवा विधवा
147 वल्दीयत पिता का नाम
148 हमशीरा बहन
149 हद सीमा
150 हदूद सीमायें
151 सेहहदा तीन गॉंवों की एक स्थान पर मिलने वाली सीमाओं पर पत्थर
152 बखाना कास्त कास्त के खाने में दर्ज ।
153 सकूनत निवास स्थान
154 महकूकी काटकर दोबारा लिखना
155 मसकूकी बिना काटे पहले लेख पर दोबारा लिखना
156 बुरजी सरवेरी सर्वेक्षण का पत्थर
157 चक तशखीश बन्दोबस्त के दौरान भूमि की पैदावार के अनुसार तहसील की भूमि का निरधारण
158 दो फसली वर्ष में दो फसलें उत्पन्न करने वाली भूमि
159 मेण्ड खेत की सीमा
160 गोरा देह भूमि गॉंव के साथ लगती भूमि
161 हकदार मालिक भूमि
162 इकरारनामा आपसी फैसला
163 खुशहैसियत अच्छी हालत
164 महाल ग्राम
165 कलां बडा
166 खुर्द छोटा
167 जदीद नया
168 मालगुजारी भूमिकर
169 तरमीम बदल देना
170 गोत वंश का गोत्र
171 जमां भूमि कर
172 झलार नदी नाले से पानी देने का साधन
173 कारगुजारी प्रगति रिपोर्ट
174 खाका प्रारूप


Billing Information

Sign In

Register Form

Login With OTP

Forgot Password